बंद करे

एक्सटेंडेड ग्राम स्वराज अभियान

01/06/2018 - 15/08/2018
भारत सरकार ने नीति आयोग द्वारा चुने गये 115 जिलो में

14 अप्रैल, अम्बेडकर जयंती के अवसर पर शुरू हुई “ग्राम स्वराज अभियान” को भारत सरकार ने नीति आयोग द्वारा चुने गये 115 जिलो में भी लागू किया गया है | यह अभियान “सबका साथ, सबका गाँव, सबका विकास” के तहत , सामाजिक सदभाव को बढ़ावा देने, सरकार की ग़रीबी हटाने की पहल के बारे में जागरूकता फैलाने, गरीब परिवारों तक पहुंचने लिए किया गया है,। इस अभियान के दौरान पात्र परिवारों / व्यक्तियों की संतृप्ति गरीब समर्थक सात प्रमुख कार्यक्रमों अर्थात् प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य, उजाला योजना, प्रधान मंत्री जन धन योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना और मिशन इंद्रधनुष के तहत की जाएगी । इसके अलावा, जिला योजना के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल और कृषि के तहत 5 प्राथमिकताओं पर भी कार्य होगा |

देखें (2 MB)