बंद करे

कैसे पहुंचें

हवाई मार्ग

रांची, मेदिनीनगर से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है जिसकी दुरी मेदिनीनगर, पलामू  से 165 कि० मी0 है |

रेल मार्ग

मुख्य रेलवे स्टेशन जो पलामू के नजदीकी है –

पलामू जिला का मुख्य रेलवे स्टेशन डाल्टनगंज है, जो जिला मुख्यालय से लगभग 1 कि० मी0 की दुरी पर है l डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन दोहरी रेलवे लाईन से जुड़ा हुआ है l प्रतिदिन यहाँ से कई सवारी गाड़ी एवं एक्सप्रेस गाड़ियाँ विभिन्न स्टेशनों के लिए रवाना होती हैं l यह स्टेशन पूर्वमध्य रेलवे जोन के धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत आता है l इस स्टेशन से रांची, पटना, कलकत्ता एवं नई दिल्ली के लिए प्रतिदिन गाड़ियाँ प्रस्थान करती है l

सड़क मार्ग

पलामू जिला रांची से 165 कि०मी0 राष्टीय राजमार्ग 75 से झारखंड में  जुड़ा हुआ है।

  • रांची (झारखण्ड) से डाल्टनगंज – राष्टीय राजमार्ग 75 के माध्यम से 4 घंटा(165 कि०मी0) l
  • पटना (बिहार) से डाल्टनगंज – राष्टीय राजमार्ग 139 एवं राज्य राजमार्ग 4के माध्यम से 6 घंटा(220कि०मी0) l
  • अंबिकापुर (छतीसगढ़) से डाल्टनगंज – राष्टीय राजमार्ग 343 एवं राष्टीय राजमार्ग39 के माध्यम से  5 घंटा(200 कि०मी0) l
  • वाराणषी (उ० प्र0) से डाल्टनगंज – राष्टीय राजमार्ग 39 एवं राज्य राजमार्ग 5A  के माध्यम से 6 घंटा(260 कि०मी0) l

पलामू (मेदिनीनगर) सड़कों और रेलमार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। रांची और झारखंड के प्रमुख जिलों , बिहार तथा छत्तीसगढ़ से प्रतिदिन बस सेवाएं उपलब्ध हैं।

दो प्रमुख बस स्टैंड सरकारी बस स्टैंड एवं निजी बस स्टैंड जो छाहमुहान चौक के पास है।