खनन
विभाग के बारे में
उद्योग, खान और भूविज्ञान विभाग झारखंड सरकार के महत्वपूर्ण विभाग में से एक हैं। यह खानों के और भूविज्ञान निदेशालय का प्रशासनिक विभाग है। विभाग के मुख्य कार्य और गतिविधियां व्यवस्थित सर्वेक्षण, राज्य के खनिज जमा, उनके शोषण, खानों के प्रशासन और खनिज रियायत, गैरकानूनी खनन और खनिजों की तस्करी और खनन राजस्व के आकलन और संग्रहण के लिए लागू करने के उपायों के आकलन उपायों का मूल्यांकन करना हैं। विभाग वैज्ञानिक और पर्यावरणीय तरीके से खनिज संसाधनों के सतत विकास के लिए प्रयास करता है, ताकि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए एक अनुकूल माहौल तैयार किया जा सके।
जिले में विभाग का कार्य
पलामू जिला में पाए जाने वाले खनिजो का विकास एव मापदण्डो के अनुसार उक्त खनिजो का उतखनन प्रेन एव प्प्रेषित किये जाने वाले खनिजो पर राज्स्व का संघ्रण करना |
खनन पटा प्राप्त करने का तरीका
दो प्रकार के खनिज पलामू जिला में पाया जाता है
- वृहत खनिज :- इसके तहत कोयला, ग्रेफाइट, लाईमस्टोन, डोलोमईट
- लघु खनिज:- इसके तहत पत्थर बालू ,मोरम, मिटी ,मार्बल, विर्हत ,खनिज के खनन पटा की स्वीकृति निलामी ऑक्शन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा ब्लॉक अल्लोतेमेंट के माध्यम के किया जाता है
लघु खनिज के खनन पटा जो रयति एव 5.00 हेक्टेयर से कम ही की स्वीकृति जिले के उपायुक महोदय द्वारा प्रदान की जाती है परन्तु सरकारी जमीनएव 5.00 हेक्टेयर से अधिक रयती जमीन पर पट स्वीकृति ऑक्शन के माध्यम से विभाग द्वारा किया जाता है
संपर्क करें :
ई -मेल पता – dmo-palamau@jharkhamdmail.gov.in
मोबाइल – 9430142157 (निदेषक खान रांची ), 7770858297 (जिला खनन पदाधिकारी पलामू )
वेबसाइट – https://mineralsportal.jharkhand.gov.in/