बंद करे

झुग्गी-झोपड़ी बस्ती क्षेत्र में विशेष चिकित्सा शिविर

17/09/2018 - 25/09/2018

17 सितम्बर 2018 से 25 सितम्बर 2018 तक पुरे राज्य में सेवा दिवस मनाया जाएगा। सेवा दिवस के अवसर पर पलामू जिला के विभिन्न निकायों के स्लम क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के माध्यम से नगर निगम मेदिनीनगर के स्लम क्षेत्रों में गरीब असहाय एवं सामान्य लोगो की स्वास्थ्य जाँच के लिए सुबह 09ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक दो पालियों में मेडिकल कैम्प संचालित किया जाएगा।
सभी मेडिकल शिविरों में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के एल0ई0डी0 भान के द्वारा प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी प्रेरक लघु फिल्म ‘‘चलो जीते है‘‘ का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही एल0ई0डी0 वाहन से आयुष्यमान भारत, स्वच्छता ही सेवा है तथा अन्य जनहितकारी कल्याण योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
नगर निगम के कुल 18 स्लम एरिया का चयन विशेष कैम्प लगाने के लिए किया गया है। स्लम एरिया में हरिजन टोला सिमरा खुर्द, भुईयां टोली अघोड़ आश्रम, हरिजन टोला मुरियाही, हरिजन टोला कुष्ट कॉलोनी, पंचकड़वा कचरवा टोला, हरिजन टोला तालाब क्षेत्र, भुईंया टोली आबादगंज, हरिजन टोला रेलवे लाईंन, झोपड़ पट्टी गांधी मैदान, डोम टोली नावाहाता, चमार टोली भट्टी मुहल्ला, डोम टोली पलामू क्लब, हरिजन टोला सेमर टाड़ शाहपुर, भीमगढ़ा, भुईंया टोली नवकेतन सिनेमा, डोम टोली बहेरवा आदि स्लम क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने का निदेश दिया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के द्वारा सभी तैयारियाँ पुरी कर ली गई है। उपायुक्त पलामू डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने स्लम क्षेत्र के नागरिको से इस विशेष मेडिकल शिविर में उपस्थित होकर बीमारियों का ईलाज तथा स्वास्थ्य जाँच कराने की अपिल की है। साथ ही उपायुक्त ने आम लोगों से स्वच्छता एवं सेवा दिवस के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में सफाई के लिए श्रमदान का आह्वान किया है।