सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि राज्य निर्वाचन आयोग झारखण्ड, रांची के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन २०१८ के कार्यो के सफल संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु पलामू जिला अंतर्गत सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक को नियुक्त किया गया है| जिनसे मिलने का स्थल एवं समय कॉलम-०३ में अंकित है| अभ्यर्थी एवं आमजनों को किसी भी प्रकार का शिकायत/सुझाव देना हो तो वें निर्धारित समय में यथास्थान प्रेक्षक से मिल कर दे सकते है |