आदिवासी जन उत्थान अभियान
यह अभियान “सबका साथ, सबका गावं, सबका विकास के तहत सामाजिक सदभाव को बढ़ावा देने, सरकारी योजनाओं की जागरूकता फैलाने, जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचने के लिए किया जा गया है | इस अभियान के दौरान सभी योग्य परिवारों/व्यक्तियों का आच्छादन प्रमुख कार्यक्रमों यथा-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना (सौभाग्य), उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण योजना के तहत की जाएगी। इसके अलावे जिला के कार्य योजना २०१८-२२ के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य-पोषण, कौशल विकास एवं कृषि के तहत 5 प्राथमिकताओं पर भी कार्य किया जायेगा। इस अभियान के तहत पलामू जिला अंतर्गत वैसे आदिवसी बहुल्य संख्या वाले १४ प्रखंड के ९७ ग्रामों को चिन्हित करते हुए चयन किया गया है, जहाँ आदिवासी की जनसंख्या ५०० या उससे अधिक है। इस अभियान का प्रारंभ “हूल दिवस” (दिनांक ३० जून २०१८) से किया जा रहा है।
देखें (304 KB)