ग्राम स्वराज अभियान
14/04/2018 - 05/05/2018
समस्त भारत देश में
माननीय प्रधान मंत्री जी ने घोषणा की है कि अम्बेडकर जयंती के अवसर पर, “ग्राम स्वराज अभियान” का आयोजन 14 अप्रैल से 05 मई, 2018 तक किया जाएगा। “सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास”, के नाम से शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्या सामाजिक सामंजस्य को बढ़ावा देना, सरकार की गरीब समर्थक पहलों के बारे में जागरुकता फैलाना, गरीब परिवारों तक पहुंचना ताकि वे अपना नामांकन करा सकें और साथ ही विभिन्न कल्यााणकारी योजनाओं पर उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करना है।
देखें (3 MB)